बलरामपुर: शराब की दुकानो के खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर शराब के शौकीनों की लम्बी कतारें
बलरामपुर-बलरामपुर में दुकानों के खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर शराब के शौकीनों की लम्बी कतारें लग गई। कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर आया तो कहीं पर इसकी धज्जियां उड़ाई गई। दुकानों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग भी सकते में है उसे उम्मीद नहीं थी कि करीब लगभग 40 दिनों बाद खुली दुकानों पर शराब खरीदने के लिए लम्बी कतारें लगेंगी। शराब के शौकीन लोग इस कदर उत्साहित दिखे कि सुबह से ही देशी, अंग्रेजी और बियर की दुकानों पर लाइनें लग गई। दुकानों पर लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई की आबकारी विभाग की टीम को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करना पड़ा। शराब की दुकानों को इस शर्त पर खोला गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें और मास्क लगाकर शराब की खरीददारी होगी। जिसका अधिकतर जगह पालन होता दिखाई दिया।
लॉक डाउन थ्री में लोगो को जिला प्रशासन द्वारा थोड़ी राहत दी गई। लॉक डाउन के दौरान लगभग सभी अंग्रेजी, देशी शराब व बियर की दुकाने बंद करने का आदेश था। सोमवार को जैसे ही शराब की दुकाने खुली वैसे ही लोगो की भीड़ दुकानों पर एकत्र हो गई। भगवतीगंज व गुड़ मंडी के पास की शराब की दुकानों पर खरीदारों की लंबी लाइन लग गई। तेज धूप के बावजूद लोग क़तार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घण्टो लाइन में खड़े होकर लोगो ने शराब खरीदी। इस दौरान आबकारी अधिकारी शराब व बियर की दुकानों का औचक निरीक्षण करते रहे। चेकिंग के दौरान उन्होंने विक्रेताओ से 2 गज की दुरी बनवाकर शराब बेचने की बात कही। वीर विनय चौराहे व मेजर चौराहे पर स्थित बियर की दुकानों पर स्टाक रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर आबकारी अधिकारी ने दोनों दुकानों के रजिस्टर जब्त कर लिया। गुड़ मंडी अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेनेटाइजर की व्यवस्था न होने पर उन्होंने दुकाने बन्द करवा दी। शराब विक्रेता को उन्होंने हिदायत दी की जब तक सुरक्षा के सारे इंतजाम न हो तब तक दुकाने न खोले। आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की सभी दुकानदारो को हिदायत दी गई है की किसी भी ग्राहक को एक से अधिक बोतल न दे। दुकान पर शोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जायेगा