अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

आगामी होने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद अमेठी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा नशा मुक्त अमेठी अभियान के अंतर्गत अवैध मदिरा इत्यादि के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है । इसी के क्रम में क्राइम ब्रांच एवं गौरीगंज कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर बाबूगंज नहर की पुलिया के पास से एक अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ लाला पासी निवासी नकदैयापुर मजरे कासिमपुर थाना जायस जनपद अमेठी को 02 अदद 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने बताया कि उसने यह तमंचा सतीदीन विश्वकर्मा पुत्र कल्लू निवासी ग्राम राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर से खरीदा है। जिस पर अमेठी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अभियुक्त को लेकर सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार थाना अंतर्गत ग्रामसभा राजापुर पहुंची जहां पर सतीदीन विश्वकर्मा अपने घर पर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाया हुआ था और यही से वह अवैध तमंचा बनाकर बेचा करता था। पुलिस ने तत्काल सतीदीन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास से कुल 5 अदद अवैध तमंचा एक अदद अद्धी तमंचा व तमंचा बनाने के तमाम उपकरण बरामद हुए। इस प्रकार अमेठी पुलिस ने पंचायत चुनाव से पूर्व अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को 7 आदत अवैध तमंचा तथा तमंचा बनाने की तमाम सारे उपकरणों के साथ गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही से खुश होकर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने दोनों तीमों को 5000 रुपये नगद इनाम से हौसला वर्धन किया है।

Related Articles

Back to top button