अवैध मदिरा निर्माण के ठिकानों पर छापा, हजारों किलो महुआ लाहन किया जप्त
छतरपुर, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम बगौता और कालापानी में आबकारी विभाग ने छापामार कर 1150 किलोग्राम महुआ लाहन और 28 लीटर देशी मदिरा जप्त की है।
सहायक आयुक्त आबकारी रविन्द्र माणिकपुरी ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब भट्टियों को जड़ से नष्ट करने के अभियान के तहत कल छतरपुर तहसील के सागर रोड स्थित ग्राम बगौता एवं कालापानी में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर आबकारी दल के सदस्यों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े –आबकारी विभाग ने 2.57 लाख रुपये का महुआ लाहन और देशी शराब की जब्त
छापामार कार्यवाही में 1150 किलोग्राम महुआ लहान और 28 लीटर देशी मदिरा सहित मदिरा निर्माण की सामग्री जप्त की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 70 हजार रूपए है। जप्त महुआ लाहन के सेंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर किया गया। इस संबंध में आबकारी एक्ट के तहत पांच प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।