बिहार में चुनावो के लिए लाया गया लाखों का अवैध सामान, 6 गिरफ्तार
बिहार चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी बदमाश दूसरे राज्य से ट्रक में भरकर अवैध सामान जिले में ला रहे हैं। इसका खुलासा सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार की रात इलाके में छापेमारी कर किया था। पुलिस ने मिनी ट्रक पर लोड शराब खेप के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक से अलग-अलग कंपनियों की 1924 छोटी-बड़ी बोतल में कुल 526 लीटर शराब जब्त की गई है । गिरफ्तार हुए चालक सोनीपत के गौहाना थाना क्षेत्र का रोहताश, धंधेबाज सोह कटहलटोला निवासी जितेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, सन्नी कुमार, आकाश कुमार और विक्की कुमार। जितेन्द्र किराये के मकान में रहता है। धंधेबाज खेप को चुनाव में खपाने की मंशा से लाए थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि सहोखर के बाद मिनी ट्रक से कटहल टोला में शराब खेप उतारी जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। अन्य धंधेबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।