विदेशी फंडिंग की जड़ें खंगालने के लिए उमर गौतम और सलाहुद्दीन को रिमांड पर ले गई वडोदरा पुलिस
अवैध धर्मांतरण में गुजरात पुलिस की तहकीकात:
यूपी सहित देश भर में फैले अवैध धर्मान्तरण के सिंडिकेट को मिल रहे विदेशी फंड की जड़े खंगालने में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। यूपी एटीएस की लंबी पूछताछ के बाद अब गुजरात पुलिस तहकीकात कर रही है। इसके लिए रविवार को वडोदरा क्राइम ब्रांच की टीम मुख्य आरोपी उमर गौतम और सलाहुद्दीन को रिमांड पर ले गयी है।
20 जून को पकड़ा गया था उमर गौतम
उमर गौतम।
अवैध धर्मान्तरण का नेटवर्क फैलाने वाले उमर गौतम को 20 जून को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर हुई लम्बी पूछताछ में वडोदरा के सलाहुद्दीन का नाम सामने आया था। एटीएस उसे वडोदरा पुलिस की मदद से गिरफ्तार करके लायी थी। छानबीन में सामने आया कि सलाहुद्दीन की संस्था अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (AFMI) के जरिये धर्मान्तरण के लिए विदेशों से फंड जुटाए जा रहे हैं।
सलाहुद्दीन अपनी संस्था के खातों में और हवाला के जरिये मोटा फंड मंगवाकर उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर को देता है। एटीएस को 57 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन मिला जिसका सलाहुद्दीन के पास कोई ब्यौरा नही था। इस रकम का बड़ा हिस्सा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीनबाग में हिंसा भड़काने के आरोपियों को छुड़ाने में भी खर्च किया गया था।
सलाहुद्दीन।
राजस्थान और मध्यप्रदेश लेकर जाएगी क्राइम ब्रांच
वडोदरा क्राइम ब्रांच दोनों को साथ दिन की रिमांड पर ले गयी है। सलाहुद्दीन अपनी संस्था के जरिये राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और कई राज्यों के गरीबों की शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने की आड़ में यह फंड जुटाता था। वडोदरा क्राइम ब्रांच की टीम इनकी तह तक जाने के लिए सोमवार को दोनों आरोपियों को राजस्थान और मध्यप्रदेश लेकर जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि यहाँ से इनके सिंडिकेट से जुड़े और आरोपी पकड़े जा सकते हैं।
खबरें और भी हैं…