IIT पटना ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, लाखों का मिला पैकेज
पटना. देश और बिहार में कोरोना काल में शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित रही. सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान महीनों बंद रहे, जिससे माध्यमिक और स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी छात्रों को काफी परेशानी हुई. इन सबके बीच आईआईटी (IIT Patna) और एनआईटी पटना (NIT Patna) में इस बार कैंपस प्लेसमेंट ने रिकॉर्ड बनाया है. काेराेना की वजह से इस साल 100 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑनलाइन हुए हैं. इन तकनीकी संस्थानों के साथ ही अन्य कॉलेजों में भी कैंपस प्लेसमेंट ऑनलाइन ही हुए हैं. आईआईटी में तो इस साल प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड टूट गए. पिछले वर्ष के मुकाबले 10.39 प्रतिशत ज्यादा प्लेसमेंट हुआ है. वहीं, एनआईटी पटना की प्लेसमेंट दर इस बार बहुत कम है. अभी तक 66 प्रतिशत ही प्लेसमेंट हो पाया है, लेकिन अभी 7-8 कंपनियां आने वाली हैं और कुछ की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि छात्रों को प्लेसमेंट मिल पाएगा.
आईआईटी पटना में इस साल सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में छात्रों का चयन हुआ है. उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, टेक्नाेलाॅजी कंसल्टिंग, एनालिटिक्स और अन्य हैं. बीटेक के 93.33 और एमटेक के 68.63 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है. कंप्यूटर साइंस का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा. इस बार 111 से अधिक कंपनियां आईं, जबकि 2019 में 95 कंपनियां शामिल हुई थीं. इस बार करीब 10 कंपनियों ने 30 लाख से ज्यादा के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया है. सरकारी संस्थानों ने भी छात्रों को अवसर दिए हैं. मैक्सिको की मल्टीनेशनल कंपनी अंडोज ट्रेस ने एक विद्यार्थी को इंटरनेशनल ऑफर दिया है.