पेट्रोल,टायर से न हो दाह संस्कार तो आप ने मुफ्त लकड़ी के लिए जारी किया Helpline No

उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस से हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से हालात बदत्तर होते जा रहे हैं. वहीं इस कोरोना काल में पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनहीनता की खबरें भी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के ही बलिया इलाके में पुलिस की मौजूदगी में टायर और पेट्रोल से शवों का अंतिम संस्कार करने का वीडियो सामने आने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया. ये घटना बलिया जिले के फेफना के मेदेघाट इलाके में सोमवार को हुई. वीडियो वायरल होने के बाद, एसपी बलिया विपिन टाडा ने पांच पुलिसकर्मियों को, जिन्हें शवों का अंतिम संस्कार करने का काम सौंपा गया था, उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया. उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. अतिरिक्त एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी. वीडियो क्लिप में पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक आदमी जलते हुए टायरों के ढेर में पेट्रोल डाल रहा है, जहां शव रखे गए थे. सूत्रों ने कहा कि शव सड़ने लगे थे और उन्हें जलाने के लिए पास में लकड़ी उपलब्ध नहीं थी.

बता दे कि इसके बाद आप पाट्री ने दाह संस्कार के लिए हेल्पलाइन नं जारी किया है.

अब किसी का शव पेट्रोल,टायर से ना जलाया जाय प्रयागराज में

की पहल, किसी को दाह संस्कार के लिए लकड़ी चाहिये तो निःशुल्क उपलब्ध होगी Help line No. 9935959058 9616701644 9792118833 पर सम्पर्क करें। अपनी सैलरी से 1 लाख रु देकर इसकी शुरुआत की साथियों से सहयोग की अपील

Related Articles

Back to top button