केंद्र ने नहीं दिया तो हम दिल्लीवालों को उपलब्ध कराएंगे फ्री vaccine – CM केजरीवाल
नई दिल्ली : देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से निपटने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
भ्रामक जानकारी न फैलाएं- CM
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि कोरोना वैक्सीन के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।’
दिल्ली के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।’
मृतक डॉक्टर के परिवार को दी 1 करोड़ की मदद
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डॉ हितेश गुप्ता के परिवार से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए अपनी जान गंवाई। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की थी और इसके तहत मैं इनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने आया हूं।उनकी पत्नी शिक्षित हैं और हम उन्हें दिल्ली सरकार में नौकरी देंगे।’
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस की एक दिन में 75913 टेस्ट होने के बावजूद 386 ही नए मामले आए हैं। जनवरी में 9वीं बार नए मामलों की संख्या एक दिन में 500 से कम आए हैं। कोरोना संक्रमण दर 0.51 फीसद दर्ज की गई है जो अब तक की सबसे न्यूनतम दर है। एक दिन में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। पिछले 21 दिनों से संक्रमण दर लगातार 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97.79 फीसद हो गई है जो अब तक की सबसे बड़ी दर है।