अगर आजाद भारत में भी किसानों की नहीं सुनी जाएगी तो फिर कहां सुनी जाएगी-केजरीवाल
भारत बंद पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ये दुख की बात है कि उनके (शहीद भगत सिंह) जन्मदिवस पर किसानों को भारत बंद का आह्वान करना पड़ रहा है। अगर आजाद भारत में भी किसानों की नहीं सुनी जाएगी तो फिर कहां सुनी जाएगी? मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी मांगे मानें।
दिल्ली के प्रवेश द्वार पर पुलिस चेकिंग के कारण नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले डीएनडी पर भारी ट्रैफिक जाम है।नोएडा में भारत बंद को लेकर किसानों के समर्थन में जिला न्यायालय में वकीलों ने की हड़ताल, आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील। किसानों के भारत बंद के समर्थन में यूपी गेट पर पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को किसानों ने वापस लौटाया।