गुंडों के घर पर बुलडोजर चलता है तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है- सुरेश राणा

उत्तर प्रदेश कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन के गांव मुल्लापुर में दो करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाले सद्भाव मंडप का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान गन्ना मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा की जब गुंडों के घर पर बुलडोजर चलता है तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। आपको बता दे कि जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव मुल्लापुर में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने एमएसडीपी योजना के अंतर्गत दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सद्भाव मंडप का शिलान्यास किया। शिलान्यास से पहले गन्ना मंत्री ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सबला सलोनी लाभार्थियों को दूध व घी का वितरण किया। कार्यक्रम में ही गन्ना मंत्री ने बच्चे को खीर खिलाई व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार भी वितरित किया। कार्यक्रम में गन्ना मंत्री ने बोलते हुए कहा कि इससे पूर्व की सरकारें भी सत्ता में आई लेकिन जब पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप थी, कानून व्यवस्था खराब थी, ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रात दिन विधायकों के चक्कर लोगों को काटने पड़ते थे। सड़कों के हालात इतने खराब थे कि सड़क पर व्यक्ति चल नहीं पाता था। लेकिन मोदी सरकार व योगी सरकार देश की गरीब जनता के लिए रात दिन 24 घंटे काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में शौचालय घर – घर बना कर लोगों को खुले में शौच करने से मुक्ति दी हैं। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जब योगी सरकार गुंडों के घर पर बुलडोजर चलाने का काम करती है तो पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री को उनकी चिंता होती है। लेकिन योगी सरकार प्रदेश से गुंडाराज खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश सरकार ने यह संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश के सभी गांव में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत वह हर घर में स्वच्छ पीने के पानी की गांव में टंकी लगवा कर व्यवस्था करने वाले हैं। उन्होंने सरकार के कामकाज का गुणगान किया। कार्यक्रम में पहुंची डॉक्टर नीरज सैनी ने बोलते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में नारी सुरक्षा के सम्मान की बात कागजों तक ही सीमित रहती थी, लेकिन प्रदेश सरकार में नारी जितना सुरक्षित अपने आपको अब महसूस कर रही है आज से पहले कभी नहीं हुआ।

 

Related Articles

Back to top button