अमेरिका में तूफान से तबाही के फोटो

बेसमेंट में सो रहे परिवार सहित 8 लोगों की मौत, डेढ़ लाख घरों की बिजली नहीं; न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में इमरजेंसी

 

अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सहित कई राज्यों में इडा हरिकेन ने कहर मचाया हुआ है। रविवार को शुरू हुए हरिकेन का असर अब भी है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन दो राज्यों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 7 न्यूयॉर्क सिटी के रहने वाले थे, और 1 न्यूजर्सी का था। दोनों राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

न्यूजर्सी के पैसिक शहर के मेयर हेक्टर लोरा ने CNN को बताया कि उनके सामने एक 70 साल के व्यक्ति की लाश बाढ़ के पानी से निकाली गई। न्यूयॉर्क सिटी में एक ही परिवार के 4 लोग पानी में डूबकर मर गए। वे अपने घर के बेसमेंट में फंस गए थे।

एक घंटे में 3.24 इंच बारिश होने के बाद एयरपोर्ट पर पानी भर गया। न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ जरूरी फ्लाइट्स बाद में शुरू कर दी गईं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पेंसलवेनिया के 1 लाख घरों में, और न्यूजर्सी के 50 हजार घरों में बिजली गुल रही। न्यूजर्सी के मुलिका हिल में 9 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए। सड़कों की हालत खस्ता हो गई है।

न्यूयॉर्क की सब वे लाइन और न्यूजर्सी की 18 ट्रांजिट रेल सेवा रोक दी गई है। सड़कों पर भी इमरजेंसी वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मौसम विभाग ने फिलेडेलफिया और उत्तर न्यूजर्सी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मैक्सिको से सटे अमेरिका के लुइसियाना राज्य में तूफान और बाढ़ के बाद भारी तबाही देखी गई।

लुइसियाना राज्य के लाफिटे और जीन लाफिटे शहर को जोड़ने वाला पुल इडा तूफान के कारण टूट गया।

 

यह फोटो किसी नदी या तालाब की नहीं, बल्कि अमेरिकी राज्य लुइसियाना के हाइवे की है।

 

इडा तूफान से कई लोगों के घर बर्बाद हो गए। लुइसियाना में ऐसा ही एक परिवार अपना घर तबाह होने पर दुख मनाता हुआ।

 

फोटो फिलेडेलफिया के मनायुंक का है। यहां 2 दिन तक हुई बारिश के बाद कारें पानी में डूब गईं।
लुइसियाना के हाउमा में तूफान के कारण रोड पर लगे खंभे टेड़े हो गए
पेंसिलवेनिया के ग्लेनशॉ में इडा तूफान के बाद हुई बारिश के बाद घर पानी से घिर गया तो महिला नाव से सड़क तक पहुंची।
तूफान के बाद लुइसियाना के रिलायस एस्प्लेनेड अपार्टमेंट में आग लग गई और रात में पूरा अपार्टमेंट जल गया।

इडा तूफान के कारण कई घर पानी से घिर गए तो कई घरों में पानी भर गया है। यहां रेस्क्यू मिशन चलाकर कई लोगों को निकाला गया है।

 

Related Articles

Back to top button