आईसीआईसीआई बैंक ने श्रीलंका में अपने परिचालन को किया बंद
मुम्बई। देश में सबसे बड़े निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने पड़ोसी देश श्रीलंका में अपने परिचालन को बंद कर दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि श्रीलंका के मौद्रिक प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद हमने वहां अपना काम बंद कर दिया है। श्रीलंका में व्यवसाय करने के लिए बैंक को जारी किया गया लाइसेंस भी श्रीलंकाई सरकार ने 23 अक्टूबर 2020 ,से समाप्त कर दिया।
आईसीआई बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के मौद्रिक बोर्ड ने वहां परिचालन बंद करने तथा निर्गत लाइसेंस समाप्त करने के उसके अनुरोध को शुक्रवार ही स्वीकार कर लिया था।