विराट कोहली अब चुकाएंगे अफगानिस्तान पर जीत का जुर्माना!
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी के मुताबिक किसी इंटरनेशनल मैच में अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर कोहली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेवल 1 का दोषी पाया गया है। कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबला खेल रहे थे। इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता।
आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की थी। जिसके कारण उन्हें यह जुर्माना लगा है।