कैफ़े कॉफी डे के मालिक की आत्महत्या की जांच करने वाले आईएएस ने इस वजह से दिया इस्तीफा
सरकार के कदमो को लोकतंत्र पर खतरा बताने वालो में शामिल हो कर्णाटक के एक आईएएस अफसर ने इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में डिप्टी कमिश्नर पर तैनात एस शशिकांत सेंथिल(S. Sasikanth Senthil) ने शुक्रवार को इस्तीफा देते हुए अपनी बात कही। कैफ़े कॉफी डे(Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ(VG Siddharth) की आत्महत्या मामले की जांच कर रहे एस शशिकांत सेंथिल पिछले एक हफ्ते से छुट्टी पर थे।
इस्तीफा देते समय एस शशिकांत सेंथिल ने कहा कि जब अनैतिक तरीके से लोकतंत्र के संस्थानों को दबाया जा रहा हो, ऐसे में मैं सिविल सर्विस में रहना अनैतिक समझता हूं। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर समझौता किया जा रहा है। मुझे यह भी दृढ़ता से महसूस हो रहा है कि आने वाले दिनों में हमारे देश के बुनियादी ताने-बाने के सामने बेहद कठिन चुनौतियां पेश आने वाली हैं, और मुझे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस पद से मुझे दूर रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा जब हमारे लोकतंत्र में मूलभूत अधिकारों को दबाया जा रहा है तो मुझे लगता है कि सरकार में एक सिविल सेवक के रूप में काम जारी रखना मेरे लिए अनैतिक है। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस्तीफा देने से पहले एस शशिकांत सेंथिल एक हफ्ते की छुट्टी पर थे। वह कैफ़े कॉफ़ी डे के स्वर्गीय मालिक वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या मामले की जांच भी कर रहे थे। गौरतलब है कि विजी सिद्धार्थ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा(SM Krishna) के दामाद थे।