IAS छवि रंजन ईडी की गिरफ्त में
रांची के बारियातू स्थित सेना जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए आज IAS छवि रंजन दूसरी बार ईडी दफ्तर पहुंचे थे।छवि रंजन सुबह करीब 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। जिसके बाद से ईडी के अधिकारी उनसे सेना जमीन मामले पर पूछताछ कर रहे हैं।पूछताछ के बाद ईडी ने के करीब गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पहली बार IAS छवि रंजन छवि रंजन को ईडी ने 21 अप्रैल को समन भेजा था। लेकिन वो नही आए थे। जिसके बाद ईडी ने उन्हें शाम 4 बजे तक का समय दिया था। लेकिन वो नहीं पहुंचे।
जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन किया और 24 तारीख को बुलाया दूसरे समन पर छवि रंजन 24 अप्रैल को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान भी उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी।