फडणवीस की शिवसेना को खरी-खरी, ढाई साल का सवाल नहीं
महाराष्ट्र चुनाव बाद सरकार बनाने के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है | इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को दो टूक जवाब दे दिया है | फडणवीस ने साफ कहा- ‘महाराष्ट्र में कभी 50-50 फॉर्मूला नहीं था | शिवसेना से ढाई-ढाई साल सीएम की बात कभी नहीं हुई थी | मैं ही अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा |’
दरअसल, 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार के स्वरूप को लेकर बीजेपी-शिवसेना में बात नहीं बन पाई है | शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी से कहा है कि वह उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिए विकल्प ढूंढ़ने पर विवश न करे | उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि राजनीति में कोई ‘संत’ नहीं होता है | इस दौरान उन्होंने बीजेपी को 50-50 फॉर्मूला भी याद दिलाया |
वहीँ देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा | उन्होंने कहा कि शिवसेना पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है, लेकिन मांगना और प्रैक्टिकल होना दो अलग बातें हैं | मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी कोई 50-50 फॉर्मूला तय नहीं हुआ | उन्होंने कहा कि शिवसेना की अगर कोई डिमांड है, तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए | हम उन मांगों पर मेरिट के आधार पर बात करेंगे |