हैदराबाद एनकाउंटर- शवों के पोस्टमार्टम का आदेश
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप मामला एक नया मोड़ लेता जा रहा है | तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस एनकाउंटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए चारों शवों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के आदेश जारी कर दिए हैं | बता दें की हैदराबाद के गांधी अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर ने चिंता जताई थी कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा | अस्पताल प्रशासन ने अदालत से मांग की थी कि वह शवों के संबंध में कोई निर्देश दे |
अदालत ने इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि एनकाउंटर से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेषज्ञ टीम एक बार फिर शवों का पोस्टमार्टम कर सकती है | हालांकि उन्होंने कहा था कि इसके लिए अस्पताल के अधिकारियों से शवों की स्थिति के बारे में पूछा गया है | कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एनकाउंटर में मारे से चारों आरोपियों के शवों को दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश जारी कर दिए |