55 हजार रूपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा पति, पत्नी बोली नहीं लूंगी!
राजस्थान के जयपुर स्थित फैमिली कोर्ट में एक अजीबो गरीब वाला मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद गुजारा भत्ता नहीं मिलने पर पत्नी ने कोर्ट में शिकायत की। उसके बाद पति 280 किलो के 55 हजार रूपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंच गया।
लेकिन इसके बावजूद पत्नी ये पैसा नहीं लिया। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है।मामला मामला दशरथ कुमावत और सीमा कुमावत का है, जिनकी शादी 12 साल पहले से हुई थी। लेकिन पिछले पांच साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।सीमा ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा रखा है और इसका ट्रायल चल रहा है।
साथ ही पति पर 2.25 लाख रुपए भरण-पोषण का भत्ता भी बकाया चल रहा है।ऐसे में बकाया राशि नहीं देने पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।जहां से कोर्ट ने बकाया राशि की पहली किस्त के भुगतान के साथ उसे जेल भेज दिया।
दशरथ कुमावत के जेल में होने के कारण उसके परिजनों ने 55 हजार रुपए सिक्कों में जमा करवाए। हालांकि 55 हजार के आलावा अभी 1.70 लाख रूपए भत्ता और बाकी है।