वाराणसी : कोरोना को लेकर सैकड़ों छात्रों का जिला मुख्यालय पर धरना, एसीएम फोर्थ को सौंपा ज्ञापन
कोरोनावायरस के डर से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर जब यूपी कॉलेज के सैकड़ों छात्र प्राचार्य के पास पहुंचे और परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की तो प्रधानाचार्य ने अभद्र व्यवहार कर छात्रों को भगा दिया और छात्रों को निष्कासित करने की बात कही। जिससे क्षुब्ध होकर सैकड़ों छात्र यूपी कालेज के परिसर से होकर वाराणसी जिला मुख्यालय तक धरने के रूप में आए और जिला प्रशासन से मांग की की कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।
सैकड़ों छात्रों ने अपनी मांग पत्र द्वारा एसीएम फोर्थ को सौंपा ज्ञापन पत्र के माध्यम से प्राचार्य पर उचित कार्रवाई एवं अपनी मांगे पूरी होने को कहा छात्रों ने यह भी कहा अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो छात्र संगठन मिलकर बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे।