कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौतों के बाद बड़ी संख्या में लोग नदियों में ही शव को प्रवाह कर रहे हैं। लोग प्रयागराज में संगम के किनारे रेत में शव को दफना दे रहे हैं। इस मामले को पहले तो प्रशासन ने नकारा लेकिन फाफामऊ के पास बड़ी संख्या में रेत के नीचे दफनाए गए शवों का खुलासा हुआ है। सैकड़ों की संख्या में यहां मृतकों के शरीर दफन हैं। यूपी सरकार के निर्देश के बाद प्रयागराज पुलिस ने भी नदियों के किनारे गोताखोरों की टीम लगा दी है। इसके साथ ही लगातार जल पुलिस ने नदियों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। नाविकों को भी तमाम जगहों पर तैनात किया गया है ताकि कोई शव प्रवाह न कर सके। इसके साथ ही कई जगह पर NDRF की भी तैनात होनी शुरू हो चुकी है।
Post Views: 382