50 साल बाद आज फिर से भेजा जाएगा इंसान को चाँद पर|
नासा अमेरिका का अंतरिक्ष एजेंसी आज सोमवार को चाँद पर एक बहुत बड़ा रॉकेट भेजने वाले है जिसका नाम है एसएलएस (SLS)|
नासा अमेरिका का अंतरिक्ष एजेंसी आज सोमवार को चाँद पर एक बहुत बड़ा रॉकेट भेजने वाले है जिसका नाम है एसएलएस (SLS)| कहा जा रहा है की यह नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है| यह नासा के अट्रेमिस मिशन का हिस्सा है, जिसके चलते एक बार फिर से 50 साल बाद इंसान को चाँद पर भेजने की तैयारी हो रही है|
ये रॉकेट अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अंतरिक्ष में जाएगा उस समय भारत में लगभग छह बज रहे होंगे| लगभग 100 मीटर लंबे एसएलएस का काम धरती से बहुत दूर ओरियोन नाम के एक टेस्ट-कैप्सूल को दागना होगा|
ये चाँद के आस-पास चक्कर लगाएगा और छह सप्ताह बाद प्रशांत महासागर में वापस नीचे आएगा| ये इस रॉकेट का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा| लेकिन अगर ये मिशन कामयाब रहता है तो, भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष में इंसानों को भी मिशन पर भेज सकेंगे| यदि सबकुछ ठीक रहा तो इंसान 2024 से एक बार फिर चांद पर कदम रख सकेंगे|
नासा के अंतरिक्ष यात्री रैंडी ब्रेसनिक कहते हैं, “आर्टेमिस-1 में हम जो भी कर रहे हैं वो ये साबित करने के लिए कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं, और इससे आर्टेमिस-2 के मानव मिशन को लेकर जो भी खतरे होंगे उन्हें दूर किया जा सकेगा.”