मुज़फ़्फ़रनगर: विद्युत भंडार केंद्र में लगी भीषण आग, मचा हंडकप
मुज़फ़्फ़रनगर के विद्युत विभाग में उस समय हड़कम्प मच गया जब अज्ञात कारणों से विद्युत भंडार केन्द्र में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की चंद मिनटो में पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़िया लेकर मौके पर पहुँचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी बड़ी थी की आसपास के जनपदों से भी फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ीयो को बुलाना पड़ा कई घंटों की कडी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। जब तक आग पर क़ाबू पाया गया तब तक केंद्र में रखा करोड़ों रूपये की क़ीमत का तार व ट्रांसफ़ार्मर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर ज़िलाधिकारी व एमडी विद्युत विभाग मेरठ भी मौके पर पहुँची और घटना स्थल का जायज़ा लिया।
दरअसल मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँव सुजडू स्थित विद्युत भंडार केंद्र का है। जहाँ सुबह सवा 5 बजे किसी अज्ञात कारण से केंद्र में रखे तारो में आग लग गई। वही आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे केन्द्र को अपने हवाले कर लिया। आग की सूचना लगते ही फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर क़ाबू पाने की कोशिश करने लगी लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैलती जा रही थी फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी आर के यादव ने जानसठ खतौली व सहरानपुर जनपद के देवबंद से भी फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया और फिर सवा चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। जब तक आग को शांत किया गया तब तक केंद्र में रखा करोड़ों रूपये की क़ीमत का तार व ट्रांसफॉर्मर जलकर स्वाह हो गया था ।जैसे ही आग सूचना एमडी बिजली विभाग मेरठ को लगी वो सीधा मुज़फ़्फ़रनगर पहुँची और ज़िलाधिकारी के साथ मौके का मुआयना किया। आग से हुए नुक़सान का अभी आँकलन नहीं किया गया है लेकिन केंद्र में स्वाह हुए तार व ट्रांसफ़ॉर्मर अपनी क़ीमत का आँकलन ख़ुद करा रहे है।