कोरोना के मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में पाए गए 25,072 नए केस, 389 की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में देश में 25 हजार के करीब मामले आए जबकि रविवार को देश में 30,948  केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को 25,072 नए मामले पाए गए वहीं 389 लोगों की मौत हुई. बताया गया कि इस समयावधि में 44, 157 लोग डिस्चार्ज हुए. नए मामलों के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस 333924, डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,16,80,626 और 434756 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश के एक्टिव मामलों में 19474 कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में 1.09% एक्टिव, 97.57% डिस्चार्ज और 1.34% लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के 32,44,9306 मामले पाए गए जा चुके हैं.

टीकाकरण की बात करें तो देश में रविवार को 7,95,543 खुराक दी गई. अब तक देश में 58,25,49,595 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसके साथ ही ICMR ने कहा कि देश में अब तक 50,75,51,399 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 12,95,160 सैंपल्स की जांच 22 अगस्त यानी रविवार को हुई.

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 92,000 से ज्यादा खुराक दी गईं
दिल्ली में शनिवार को 92,300 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जिनमें से 64,931 को पहली खुराक दी गई. आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में बताया गया कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में टीके की 1.23 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

बयान में बताया गया कि 34.86 लाख लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार उसके पास शनिवार सुबह तक पांच लाख से ज्यादा खुराक बची थीं, जिनमें दो लाख से ज्यादा कोवैक्सीन और 2.99 लाख कोविशील्ड हैं. बुलेटिन में बताया गया कि यह भंडार चार दिनों तक चल सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हाल में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को बताया था कि 18 साल से अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को ‘टीके की वर्तमान आपूर्ति दर’ के हिसाब से टीका लगाने में एक और वर्ष लगेगा.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 561 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 561 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई. एक आधिकारिक बुलेटिन से यह जानकारी मिली.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 18,364 लोगों की मौत हुई है और 15,42,986 मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 686 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.20 फीसदी हो गई. राज्य में दिन में संक्रमण दर 1.53 फीसदी दर्ज की गई. वहीं 9,461 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 15,15,161 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आए
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,101 हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है जिसे मिलकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,516 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 86 मरीज उपचाराधीन हैं. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,101 संक्रमितों में से अब तक 7,81,499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 623 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 4,01,51,368 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 107 नए मामले, एक मरीज की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 107 नए मामले सामने आए, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,202 हो गई. वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,402 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग से संक्रमण के 45 नए मामले जबकि कश्मीर संभाग से संक्रमण के 62 मामले सामने आए. श्रीनगर जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 26 मामले सामने आए, इसके बाद जम्मू जिले से 12 मामले सामने आए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 1,165 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,18,635 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 43 मामलों की पुष्टि हुई है. इस संक्रमण का कल शाम से कोई नया मामला सामने नहीं आया.

केरल में कोरोना वायरस के 10,402 नए मामले, 66 की मौत
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 10,402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 66 संक्रमितों की मौत हुई . इसके बाद राज्य में कुल मामले 38,14,305 पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 63,406 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 16.41 फीसदी रही. अबतक 3.02 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है.

मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,577 नए मामले आए हैं. इसके बाद कोझीकोड में 1,376 और पलक्कड़ में 1,133 मरीज मिले. मंत्री ने कहा कि आज संक्रमित पाए गए मरीजों में से 104 राज्य के बाहर से आए थे और 9,674 को अपने संपर्कों के कारण संक्रमण लगा. मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 572 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का अभी पता नहीं लगाया जा सका है. राज्य में अबतक 25,586 मरीज़ संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 1,63,212 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

कोविड-19 के 1,189 नए मामले, 22 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,189 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29.38 लाख और 37,145 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य में फिलहाल 20,556 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,456 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28,80,889 हो गई.

केरल से लगा दक्षिण कन्नड़ जिला संक्रमण से बेहद प्रभावित है. यहां संक्रमण के 286 मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई, जो कि राज्य में सबसे ज़्यादा है. इसके बाद बेंगलुरु अर्बन से 267 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि रविवार को 1,25,158 नमूनों की जांच हुई. राज्य में अब तक 4.19 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं रविवार को कोविड-19 रोधी टीके की 1,50,127 खुराक दी गई. राज्य में अब तक 3.69 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.

त्योहारी सीजन में छूट और कोविड नियमों का पालन नहीं करने से बढ़ रही संक्रमण दर: विशेषज्ञ
केरल में त्योहारी सीजन में आवाजाही की छूट और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने से संक्रमण दर बढ़ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रविवार को यह बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बंदूक की नोंक पर लोगों से नियमों का पालन नहीं कराया जा सकता. इसके बजाय लोगों को खुद ही अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिये.

डॉक्टर अमर फेटल और डॉक्टर कन्नन जैसे विशेषज्ञों के अनुसार चूंकि त्योहारों का मौसम अभी समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में पाबंदियों में छूट और उत्सव व खरीदारी के लिए बाहर निकलने वाले लोगों द्वारा उपयुक्त व्यवहार नहीं किये जाने से संक्रमण दर में और वृद्धि होने की आशंका है, जो शनिवार को 17.73 प्रतिशत थी.

त्तीय परेशानियों का भी सामना करना पड़ा
सोलह अगस्त को संक्रमण दर 14.03 प्रतिशत थी, जो 21 अगस्त को तेजी से बढ़कर 17.73 फीसद हो गई. केरल में शनिवार को संक्रमण के 17,106 नए मामले सामने आए थे, जो देश में सामने आए कुल मामलों के आधे थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 21 अगस्त को देशभर में संक्रमण के 34,457 मामले सामने आए. यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा परिदृश्य प्रतिबंधों में ढील के कारण सामने आया है तो विशेषज्ञों ने कहा कि छूट आवश्यक थी क्योंकि पिछले साल मार्च से लोग घरों में थे. साथ ही उन्हें वित्तीय परेशानियों का भी सामना करना पड़ा रहा था.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 19 अगस्त को कहा था कि अधिक जांच किए जाने के कारण राज्य में संक्रमण दर अधिक है.उन्होंने कहा था, ‘जीवन और आजीविका महत्वपूर्ण हैं, आत्मरक्षा भी महत्वपूर्ण है.’

डॉ फेटल ने कहा, ‘आप लोगों से बंदूक की नोंक पर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करा सकते . उन्हें खुद अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिये.’ डॉक्टर कन्नन ने भी इस विचार से सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि जब पुलिस अधिकारी त्योहारों के मौसम में दुकानों में कोविड मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हैं, तो उन्हें दुकान मालिकों या जनता से प्रतिक्रिया मिलती है कि वे कानूनी परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह रवैया ठीक नहीं है और लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिये.महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,141 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 64,24,651 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,35,962 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन के दौरान कुल 4,780 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ, राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,31,999 हो गई. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है.

मुंबई में रविवार को महामारी के 294 मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,41,164 हो गई और मृतक संख्या 15,947 पर पहुंच गई. मुंबई संभाग, जिसमें महानगर और उसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं, में 683 मामले सामने आये और छह मरीजों की मौत हुई जिससे इस क्षेत्र में मामलों की संख्या बढ़कर 16,57,144 हो गई और मृतकों की संख्या 34,845 पर पहुंच गई.

विभाग ने कहा कि नासिक संभाग में दिन के दौरान 586 मामले सामने आये जिनमें अहमदनगर जिले में आये 518 मामले शामिल है जबकि पुणे संभाग में 1,886 नये मामले सामने आये. कोल्हापुर संभाग में 765 मामले सामने आये. औरंगाबाद संभाग में 34 मामले, लातूर संभाग में 156 मामले और नागपुर संभाग में 11 मामले सामने आये.

Related Articles

Back to top button