हिप्रः आनी में बादल फटने से भारी नुकसान
कुल्लू, जिला कुल्लू के अंतर्गत आनी में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का सही आकलन तैयार करने के लिए राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। शुरुआती छानबीन से पता चला है कि हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है।
घटना शनिवार सुबह घटित हुई जब आनी विकास खंड की बुछैर पंचायत के खादवी और तराला गांवों में शनिवार सुबह बादल फटने से जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में दो वाहन बह गए। इसके अलावा खादवी, सरट और तराला गांव में भारी नुकसान हुआ है, जबकि संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
बुछैर पंचायत के उपप्रधान भूप सिंह ने बताया गांव में बादल फटने से बाद लोगों के सेब के बागीचों, जमीनों, मकानों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं इस सन्दर्भ में तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है, जो नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी मौके की ओर रवाना हो रहे हैं।