वर्ष 2022 का राशि फल 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा …..?

डॉ अरविंद त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य

1-मेष राशि–
ये अंग्रेजी नूतनवर्ष 2022 आपके लिए अति महत्वपूर्ण हैl चतुर्दिक विकास होगा।सम्बन्धों में सुधार होगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।भूमि, भवन, वाहन खरीदने के योग बनेंगे
नौकरी में परिवर्तन का योग बन रहा।
जनवरी से अप्रैल का समय अच्छा रहेगा
मई से जुलाई का समय चुनौतीपूर्ण होगा।अगस्त से दिसम्बर का कालखंड आपके लिए समय अति अनुकूल होगा। नोकरी के लिए उत्तम रहेगा।
सावधानी
धैर्य एवम वुद्धि से कार्य करे ।कोई भी महत्वपूर्ण करने के पूर्व माता पिता का सलाह लेकर ही कार्य करे।
उपाय–
भगवान सूर्य की आराधना करें..दिवापति सूर्य को जलाभिषेक करे।
जल अर्पित करें
शुभ अंक 9
शुभ रंग केसरिया

2-वृष राशि–

नूतनवर्ष 2022 आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।
नया प्रकार का व्यापार करने का योग बन रहा हैं।अनेक प्रकार का व्यापार करने का प्रबल योग बन रहा है।जीवनसंगिनी के स्वास्थ्य में सुधार होने का योग बन रहा है।शुभ कार्यों में धन खर्च का योग बन रहा है। देश-विदेश की यात्रा का प्रबल योग बन रहा हैं।
जनवरी से अप्रैल तक धन धन के लिये उत्तम समय चल रहा हैं ।
मई से सितंबर तक एवम सितंबर से दिसंबर तक समय उतार-चढ़ाव एवम संघर्ष का रहेगा। नये तरह का व्यापार से लाभ का योग बन रहा है।
सावधानिया-जल्दबाजी में कोई कार्य न करें नुकसान हो सकता है।
उपाय–
भगवान शिव की आराधना करें।
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करे।
ॐ सोम सोमाय नमः
मंत्र का जप करें।
शुभ अंक 2 –
शुभ रंग-नीला

3 मिथुन राशि–
यह नया वर्ष 2022 आपके लिये प्रगति एवम नोकरी के लिये अति महत्वपूर्ण वर्ष आपके लिये सिद्ध होगा।
साहित्य ,लेखन कार्य, पत्रकारिता मीडिया इंडस्ट्री एवम अनेक क्षेत्रो से धन प्राप्ति का योग बन रहा है।मातृ सुख और पत्नी सुख मिलने का प्रबल योग बन रहा हैं।सरकारी नौकरी का प्रप्त योग बन रहा।विदेश यात्रा कर का भी प्रबल योग बन रहा हैं।भूमि, भवन और रियल एस्टेट में निवेश से लाभ होगा। जनवरी सेमई से अगस्त का समय नए कार्य के लिए अति शुभ रहेगा । नौकरी के उत्तम समय रहेगा, विवाह के लिये एवम सितम्बर में नौकरी, एवम धन लाभ के उत्तम समय रहेगा। पुनः अक्तूवर से दिसम्बर का स्वर्णिम समय रहेगा।

सावधानी- अपनी गोपनीयता वरते एवम खान पान पर नियंत्रण रखें।
उपाय–
गणेश जी की आराधना करें
हरी वस्तु का दान करें।
पञ्चमेवा के खीर से हवन करें।
शुभ अंक 3
शुभ रंग -हरा

4 कर्क राशि–

नए विजन और आईडिया से चतुर्दक धन लाभ का योग बन रहा हैं ।संतान सुख प्राप्त होने का योग बन रहा हैं।
पत्नी को सरकारी नौकरी प्राप्ति का योग बन रहा है।सरकार और राजनीति से लाभ के योग प्रबल योग बन रहे है।संततियों के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा।जनवरी से जून तक का कालखण्ड अति उत्तम रहेगा।अनेक क्षेत्रों से धन लाभ का योग बन रहा है।भवन और वाहन खरीदने का योग बन रहा हैं।जुलाई से अगस्त का समय अच्छा रहेगा।पुनः सितम्बर से दिसम्बर का कालखंड उतार चढ़ाव से युक्त रहेगा।

सावधानी- मन को भटकने से रोके ।कोई भी कार्य पूर्ण समर्पण से कार्य करें । सफलता आपका अनुगमन करेगा।
उपाय–
चंद्रमा की आराधना करें
सफेद वस्तु का दान करें
गरीबों की मदद करे।
।।ॐ प्रां प्रीं प्रौ स:श्री चन्द्रमसे नमः।।
।।ॐ सोम सोमाय नमः।।
मंत्र का नियमित जप करें उत्तम रहेगा।

5 सिंह राशि-

-यह नव वर्ष 2022 आपके श्रेष्ठता लिये रहेगा ,आपके समस्त इच्छित कार्यों को सम्पन्न करेगा।
भूमि, भवन और वाहन सुख का प्रवल योग बन रहा है खरीदने का। संतान का सुख प्राप्त होगा एवम इनके प्रगति से मन प्रफुल्लित रहेगा।किसी भी प्रकार के ऋण से निजात मिलने का योग बन रहा है।आयात-निर्यात के
व्यापार से प्रचुर मात्रा में धन लाभ का योग बन रहा है।परिवार में शुभ कार्य एवम गृह निर्माण का प्रबल योग बन रहा हैं।
जनवरी से लेकर जून तक कालखण्ड चतुर्दिक विकास के लिये श्रेष्कर रहेगा।जुलाई से सितम्बर तक धन,पद व
नौकरी में पदोन्नति के महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।अक्टूबर से दिसम्बर तक का कालखंड अति उत्तम रहेगा।अनेक क्षेत्रों से धन लाभ का प्रबल योग बन रहा हैं।
सावधानी
लक्ष्य निर्धारित करके ही कार्य की शुरुआत करें।
आलस्य का परित्याग करना ही श्रेष्कर रहेगा।
उपाय–
लाल वस्तु का दान करें
गाय को गुड़ और रोटी वर्ष पर्यंन्त खिलावे।
लाल वस्तु का दान करे।
दिवापति सूर्य की आराधना करें व नियमित गायत्री मंत्र का जप करना आपके लिये अति उत्तम रहेगा।
शुभ अंक -5
शुभ रंग सुर्ख लाल

6 कन्या राशि–

यह अंग्रेजी नव वर्ष 2022 आपके लिये श्रेष्ठता लिये रहेगा। विभिन्न प्रकार के श्रोत से आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। माली हालत में उत्तरोत्तर सुधार होगा।
आलस्य छोड़कर कर्म करने का समय का सदुपयोग करे।
हवाई महल बनाने के वजाय अपने लक्ष्यों एवम कर्म पर ही सिर्फ ध्यान दे।चतुर्दिक क्षेत्रों से धन लाभ एवम प्रगति का योग दिख रहा है।
माता-पिता का आशीर्वाद से जनवरी से मई तक समस्त कार्यों में सफलता मिलेगा।नया व्यापार शुरू करने का योग बन रहा हैं।जून से लेकर अगस्त तक कालखंड में
नया घर खरीद सकते हैं प्रवल योग बन रहा हैं।
सितंबर से दिसंबर का समय अति शुभ एवम अनेक क्षेत्रों से लाभ में फलदायक रहेगा।
सावधानी -गुस्से एवम आलस्य का परित्याग करे। जो व्यवहार एवम स्वभाव आपको खराब लगे उस तरह का व्यवहार आप किसी दूसरे के साथ न करें।
उपाय–
गणेश जी की आराधना करें
पंचमेवा की खीर से हवन करें। एवम नियमित गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
शुभ अंक 3
शुभ रंग सी -ग्रीन

7 तुला राशि–

यह अंग्रेजी नव वर्ष 2022 आपके लिये धन धान्य भूमि भवन के लिये अति श्रेष्ठता लिए रहेग।सरकारी नोकरी,धन धान्य के लिये उत्तम रहेगा । जीवन साथी एवम माता पिता से समस्त रिश्तों में सुधार होगा।घर मे शुभ कार्य एवम अनेक प्रकार के कार्यों से लाभ का प्रबल योग बन रहा हैं।वाणी पर नियंत्रण रखें। जनवरी से लेकर जून कीमती सलाह , लेखन कार्य और साहित्य से धन लाभ होगा।
जूलाई ,अगस्त सितम्बर में
नया घर, जमीन और वाहन खरीदने का योग बन रहा है।
परिवार में शुभ कार्य होने से खुशी आएगी।
अक्टूबर से लेकर दिसम्बर का कालखंड उत्तम है
नये प्रकार की नौकरी और नौकरी में पदोन्नत्ति का योग बन रहा हैं।
विदेश यात्रा कर सकते हैं
आपका समय सर्वोत्तम रहेगा
सावधानी
अपनी गोपनीयता वरते ,अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान दे। समय का सदुपयोग करना ही हितकर रहेगा।
उपाय–
भगवान शिव की आराधना करें।ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें।
हरे वस्तु या पिस्ता से बनी चीजों का दान करें।
शुभ अंक 7
शुभ रंग -लाइट स्काई ब्लू

8 वृश्चिक राशि–

यह अंग्रेजी नव वर्ष 2022 आपके लिये प्रॉपर्टी एवम
चल-अचल संपत्ति से लाभ प्रचुर मात्रा लाभ होगा।
नया कार्य शुरू कर सकते हैं
नये नौकरी और नौकरी में पपदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है।जीवन संगिनी से
वैचारिक मतभेद हो सकती है। अपने परिवार के प्रति एवम अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें।जनवरी से लेकर मई तक का कालखंड उत्तम सिद्ध होगा।पुनः
जून लेकर से अगस्त का समय अनुकूल एवम बेहद शुभ रहेगा। पुनः सितम्बर से लेकर दिसम्बर का समय आपके लिये चातुर्दिक विकास के लिये अति उत्तम रहेगा।
उपाय–
हनुमान जी की पूजा करें
लाल वस्त्र का दान करें
हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्ट स्वाहा मंत्र का जप करे।
शुभ अंक 8
शुभ रंग लाल

9 धनु राशि–

यह नूतन अंग्रेजी नव वर्ष आपके लिए यश, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि करायेगा
संतान सुख और पत्नी से अपने निजी सम्बन्धों में सुधार होगा।सरकारी नौकरी और पदोन्नति का योग बन रहा है।विदेश यात्रा से धन लाभ होगा।
जनवरी से लेकर अप्रैल तक ।पुनः मई से लेकर सितम्बर का कालखण्ड बहुत ही अच्छा रहेगा
पुनः अक्टूबर से लेकर दिसम्बर का समय चुनौती भरा रहेगा। किन्तु आपको प्रतिकूल में भी अनुकूलता लिये रहेगा।
सावधानी
गुस्से एवम खान पान पर नियंत्रण रखें।
अपनी गोपनियता बरते।
उपाय-
बृहस्पतिवार को पीला वस्त्र दान करें
गाय को गुण एवम रोटी खिलाएं।
शुभ अंक 9
शुभ रंग पीला

10 मकर राशि–

यह अंग्रेजी नव वर्ष 2022 आपके लिये रोज़ी रोटी रोजगार एवम नये व्यापार एवम नये कार्यों के लिये उत्तम रहेगा।
सामाजिक प्रतिष्ठा और यश पद सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा हैं। पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।वाद विवाद से बचने की कोशिश करे।
जनवरी से जून तक भूमि, भवन का सुख प्राप्त होगा।
नए व्यापार से धन लाभ के योग बन रहा है।रुका हुआ धन मिल सकता है।
पुनः जूलाई से लेकर अक्टूबर तक कालखंड बहुत ही उत्तम रहेगा। माली हालत सुदृढ़ होगा।नवम्बर से दिसंबर का महीना उतार चढ़ाव से युक्त रहेगा
रोग एवम सावधानी बरते।
अज्ञात व्यक्ति से कोई नये प्रकार का डील न करें।
सावधानी
अपने सम्बन्धों में सुधार करे नये मित्र एवम नवीन सम्बन्ध सोच समझ कर ही बनावे।
जल्द बाजी में किया गया कार्य नुकसान दायक सिद्ध हो सकता है।
उपाय–
शनिदेव की आराधना करें
शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
ग़रीबो की मदद करे।
दरिद्र नारायण की सेवा करे।
कम्बल दान करें।
शुभ अंक 4
शुभ रंग पीच कलर

11कुंभ राशि–

अंग्रेजी नूतन वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा
तनाव लेने एवम देने से बचें।
अपने स्वभाव में परिवर्तन कर अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान देने से प्रचुर मात्रा में धन लाभ का योग बन रहा है
मेहनत से धन अर्जित करेंगे
घर, वाहन खरीदने का योग बन रहा है मातापिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
विदेश यात्रा का योग बन रहा है। चातुर्दिक लाभ होगा।
जनवरी, फरवरी,मार्च,अप्रैल आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम सिद्ध होगा।
पुनः मई ,जून जुलाई संघर्ष युक्त रहेगा।अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें
अगस्त सितम्बर अक्टूबर नवम्बर एवम दिसम्बर का महीना प्रतिकूलता में भी अनुकूलता लिये रहेगा सारे प्रयासरत कार्यों में बड़ी सफलता मिलने का योग बन रहा हैं। 2022 बेहद शुभ सिद्ध होगा आपके लिये।
सावधानी
अग्यात व्यक्ति से लेन देन न करे पैसे आपके डूब सकते है
निरीह व्यक्ति की सेवा करे एवम उनकी मददगार बने
उपाय–
हनुमान जी की आराधना करें।काला तिल दान करे गरीबों को भोजन एवम शिक्षा की व्यवस्था करें।
शनिवार को काली वस्तु ना खरीदें।
शुभ अंक 8
शुभ रंग काला

12 मीन राशि–

अंग्रेजी नूतन वर्ष 2022 आपके लिये बहुत ही सर्वोत्तम सिद्ध होगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी।मित्रों एवम उच्चस्थ अधिकारियों का सहयोग से आगे बढ़ेंगे।परिवार में शुभ कार्य होने का योग है।भूमि भवन से लाभ होगा।
मेहनत से आर्थिक लाभ होगा ।संततियों के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा।
सरकारी तंत्र और राजनीति से लाभ का योग बन रहा है।
संतान और माता-पिता का सुख प्राप्त होगा
आय के नएश्रोत बनेंगे।
जनवरी,फ़रवरी मार्च एवम अप्रैल आपके लिये उत्तम रहेगा। पुनः मई, जून उतार चढ़ाव से युक्त रहेगा तनाव की स्थिति बनी रहेगी ।
जून जुलाई अगस्त मे गृह निर्माण एवम भूमि भवन का लाभ होगा।पुनः
सितंबर ,अक्टूबर, नवम्बर एवम दिसंबर का समय उत्तम रहेगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी नये व्यापार से लाभ के अवसर मिलेंगे।
सावधानिया
भावेश में आकर कोई कार्य न करें। मन पर नियंत्रण करे।
विवादों से बचें एवम मध्यम मार्ग अपनाना श्रेयस्कर रहेगा।
उपाय–
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें।
।।ॐ नमो भगवते परमात्मने नम:।।
श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी है नाथ नारायण वासुदेवाय मन्त्र का जप करना लाभकारी रहेगा।
गाय को गुड़ एवम रोटी जरूर खिलावे।
शुभ अंक 9
शुभ रंग केसरिया
डॉ0 अरविंद कुमार त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य

Related Articles

Back to top button