कैसे बढ़ी दोपहिया वाहनों की बिक्री
दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री मार्च 2021 में 84 प्रतिशत बढ़कर 181,393 वाहन हो गई।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि घरेलू स्तर पर उसने पिछले वर्ष मार्च में 98,412 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। उसने इस वर्ष मार्च में कुल मिलाकर 330,133 इकाइयां बेची जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में उसने 210,976 इकाइयों की बिक्री थी।
कंपनी ने इस दौरान पिछली बार के मुकाबले कुल मिलाकर 56 प्रतिशत अधिक वाहनों की बिक्री की। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हालांकि वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई थी। बजाज ने इस वर्ष मार्च में 148,740 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 112,564 वाहनों की तुलना में 32 फीसदी अधिक है।