डार्क सर्कल्स को इन टिप्स की मदद से मिनटों में हटाये
आँखों के नीचे सूजन और काले घेरें आने से आपकी उम्र ज्यादा दिखाई देनें लगती है.हम आपको यहां बतायेंगे की आँखों के नीचे काले घेरों और सूज़न से कैसे छुटकारा पाए |
डार्क सर्कल्स को इन टिप्स की मदद से मिनटों में हटाये
आज कल आँखों के नीचे काले घेरे जिन्हें हम डार्क सर्कल्स भी कहते है, यह बहुत ही आम बात हो गयी हैं, अक्सर हम्हे लोगो के चेहरे पर डार्क सर्कल्स देखने को मिल जाते है, आँखों के नीचे सूजन और काले घेरें आने से आपकी उम्र ज्यादा दिखाई देनें लगती है.हम आपको यहां बतायेंगे की आँखों के नीचे काले घेरों और सूज़न से कैसे छुटकारा पाए |
आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स अक्सर भद्दे लगते है, यह न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते है बल्कि इस वजह से आप अपनी उम्र से बड़े लगने लगते है | वही दूसरी ओर अच्छी नींद न लेने की वजह से भी आँखों के नीचे काले घरों की समस्या हो जाती है, आज कल लोगों का आधे से ज्यादा समय स्क्रीन टाइमिंग का उपयोग करने में जाता है, लोग अपने फोन से थोड़ी भी देर दूर नहीं रहते जो की सबसे बड़ा कारण है डार्क सर्कल्स के होने का |
अब जान लेते है की आँखों के नीचे आने वाले काले घेरो की समस्या का क्या उपाय है, आँखों की सूज़न को कोल्ड कंप्रेस से कम कर सकते है, बर्फ और कंप्रेशन की मदद से किसी भी प्रकार के दर्द और सूज़न को कम किया जा सकता है. यह उन लोगो के लिए लाभदायक है जिन्हें ड्राई आई की समस्या है|
आप ठंडे ग्रीन टी के बैग्स का भी उपयोग कर सकते है, आँखों के नीचे होने वाले काले घेरो को हटाने के लिए ग्रीन टी बैग्स बहुत असरदार है. ग्रीन टी बैग्स को गुनगुने पानी में डालकर चाय बनाये और फिर बचे हुए टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दे, फिर उसे अपने डार्क सर्कल्स पर लगाए, इसका उपयोग करने से डार्क सर्कल्स कम होते है |
तीसरा उपाय आई मास्क जो आज कल काफी सारे लोग इस्तेमाल है, लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने ज्यादा डर बैठने से हमारी आँखें थक जाती है, इससे आँखों पर न सिर्फ स्ट्रेन पढ़ता है बल्कि आँखों में जलन भी होती है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या भी पैदा होती है, ऐसे में बाज़ार में मिलने वाले आई मास्क एक बेहतर विकल्प हो सकते है | यह हाईड्रेटिंग मास्क आँखों को राहत पहुँचाने का काम कर सकते है |