किसान की जेब खली कैसे मनाए दिवाली
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने शामली के कलेक्ट्रेट में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी शामली को ज्ञापन देकर शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की। किसानों का कहना है कि दिवाली सर पर है और उनका बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तो वह लोग दिवाली कैसे मनाएं।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में किसानों ने शामली के कलेक्ट्रेट में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया और शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने की मांग का एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली को सौंपा। किसानों का कहना है कि दीपावली सर पर आ चुकी है और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तो वह लोग दीपावली कैसे मनाए जबकि सरकार ने वादा किया था कि अगर भाजपा की सरकार आई तो वह 14 दिन के अंदर किसानों का भुगतान करा देंगे। किसानों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जब कैराना पहुंचे थे वहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि 14 दिन के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन सरकार अपने ही किए वादों से मुकर रही है। किसानों ने यह भी कहा कि वह भाजपा को वोट देकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। किसान यूनियन के लोगों ने कहा कि दीपावली पर वह अपने बच्चों के लिए कोई सामान नहीं खरीद सकते क्योंकि सामान तो वह तब खरीदेंगे जब उनकी जेब में पैसा होगा लेकिन मिल मालिक अपनी हठधर्मिता दिखा रहे हैं और उनका बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रहे हैं और सरकार भी इस और कतई ध्यान नहीं दे रही है।