ओमप्रकाश राजभर के पास है कितनी संपत्ति और कौन से हथियार? जानें
ओमप्रकाश राजभर की ओर से दाखिल पर्चे के मुताबिक, उनके पास 75 हजार रुपये
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सुभासपा-सपा गठबंधन उम्मीदवार के रूप में गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. ओमप्रकाश राजभर की ओर से दाखिल पर्चे के मुताबिक, उनके पास 75 हजार रुपये, पत्नी तारामनी के पास 55 हजार, उनके बेटे अरविंद के पास 70 हजार तथा अरुण के पास 65 हजार रुपये नगद है.
राजभर के मुताबिक, एक बैंक खाते में 3379, दूसरे खाते में 80072 तथा तीसरे खाते में 26 लाख 88 हजार 828 तथा पत्नी के एक खाते में 1 लाख 94 हजार 878, दूसरे में 1661 तथा पुत्र अरविंद के एक खाते में 2972, दूसरे में 1 लाख 35 हजार 548, तीसरे में 58,647 तथा चौथे में कोई राशि नहीं है. पुत्र अरुण के एक खाते में 16666, दूसरे में 221927, तीसरे में 30571, चौथे खाते में 333400 रुपये जमा है.
जानें कितनी है संपति
इसके अलावा सुभाषपा प्रमुख के पास एक एंबेसडर कार, 30 ग्राम सोने की चेन और सोने की छह अंगूठियां है. वहीं पत्नी के पास सोने की तीन चेन, सोने का चार झुमका, चार कंगन हैं. पुत्र अरविंद के पास दो सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी तथा छोटे पुत्र अरुण के पास दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी है. ओमप्रकाश के पास 95 हजार की रिवाल्वर तथा पुत्र अरविंद एवं अरुण के पास एक-एक पिस्टल है.