देश में रेलवे के इतने पुल सौ साल पुराने, जानें उनका हाल
नई दिल्ली, देश में रेलवे के 34,665 पुल सौ साल पुराने हैं जिनका नियमित रुप से सर्वेक्षण और रखरखाव किया जाता है ।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रेलवे के पास एक लाख से अधिक पुल हैं जिनका नियमित तौर पर सर्वेक्षण कर उनकी गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से रेलवे में सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है और पिछले 22 माह के दौरान रेल दुर्घटनाओं में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-मनरेगा में रिकाॅर्ड काम , नहीं बढेंगे काम के दिन
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है और पहली बार महानिदेशक सुरक्षा का पद सृजित किया गया है । उन्होंने कहा कि मानसून के पहले पुलों का निरीक्षण किया जाता है ।