आईपीएल में कैसी चल रही है तैयारी ?
भारत, हर साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से रहता है.
बेसब्री से इंतजार इसीलिए क्योंकि यह एक ऐसा मैच है जहां हम विभिन्न टीमों के दिगज प्लेयर को एक साथ एक टीम की तरह खेलते हुए देखते हैं.
आईपीएल के लिए 292 खिलाड़ियों पर बोली यानी नीलामी होने जा रही है.
यह नीलामी गुरुवार को चेन्नई में होगी.
आईटीसी ग्रैंड होटल में शाम 3:00 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
स्टीव स्मिथ, क्लाइन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नीलामी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे.
ये भी पढ़े – विराट कोहली की कौन- सी तस्वीर हो रही है वायरल ?
बताया जा रहा है कि आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है,
जिसके बाद 292 खिलाड़ी ही नीलामी के लिए उतरेंगे.
आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगे.
नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी, और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह
मिली है.