कितना खतरनाक है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, जानिए क्या इससे आएगी तीसरी लहर?
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब लगभग थम सी गई है. अब हर रोज़ 50 हज़ार से कम केस आने लगे हैं. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. और इस संभावित लहर की मुख्य वजह होगी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant ) का तेज़ी से फैलना. बता दें कि भारत में दूसरी लहर कोरोना के डेल्ट वेरिएंट से आई थी. लेकिन अब इसी वायरस ने अपना रूप बदल लिया है और इसे डेल्टा प्लस का नाम दिया गया है. कोरोना का ये वेरिएंट दूसरे के मुकाबले काफी तेज़ी से फैल रहा है.
WHO के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनिया के कई देशों में फैल चुका है और ये ट्रेंड जारी रहा तो फिर कई और देशों में तबाही मच सकती है. आखिर क्या है ये कोरोना का नया वेरिएंट और क्या मौजूदा वैक्सीन इससे लड़ने में कामयाब होंगे. आईए हर सवाल का जवाब आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं….
क्या है डेल्टा प्लस वेरिएंट?
-
भारत में कहां-कहां मिले हैं इस वेरिएंट के केस?भारत के कई राज्यों से अब इस वेरिएंट से जुड़े केस लगातार सामने आ रहे हैं. पूरे देश से डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 से ज्यादा मामले सामने हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश की बारी आती है. यहां डेल्टा वेरिएंट के 6 केस मिले हैं. जबकि तमिलनाडु और केरल से 3-3 केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा 9 मामले रत्नागिरी, फिर 7 जलगांव, 2 मुंबई और एक-एक पालघर, थाने और सिंधुदुर्ग में है. केरल में मिले तीन मामले पलक्कड़ और पथनमथिट्टा से हैं. इनमें से एक मामला चार वर्षीय बच्चे का भी है.
-
दुनिया के किन देशों में फैला है कोरोना के ये वेरिएंट?डेल्टा प्लस नौ अन्य देशों – यूएसए, यूके, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, रूस और चीन में भी पाया गया है.
-
क्या कोरोना की मौजूदा वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है?फिलहाल पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है. हालांकि वैज्ञानिक ये मान कर चल रहे हैं कि वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ असरदार होगी. फिलहाल सरकार ने कहा है कि कोवैक्सीन और कोवाशिल्ड दोनों पर ये असरदार है. ICMR ने कहा है कि फिलहाल इस बात को लेकर स्टडी की जा रही है कि हमारे यहां की वैक्सीन इसके खिलाफ असरदार है या नहीं.