आटो चलाने वाला बाबा कैसे बना करोड़ों का मालिक
यह वो सवाल हैं, जो करौली बाबा के चर्चा में आने के बाद हर कोई पूछ कर रहा है।इस में आपको इन सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे कि एक आटो से टेम्पो परिवार चलाने वाले संतोष सिंह के पास अरबों की संपत्ति कहां से आई।
बताया जा रहा है की भक्त जो पैसा करोली सरकार पर चढ़ाते है उसे एंबुलेंस में भर कर ले जाया जाता है, करोली बाबा अपनी दिए गए बयानों से दिन पर दिन घेरे में घिरते जा रहे है। सूत्रों से पता चल रहा है की बाबा की काली कमाई को गिनने के लिए गांव के 50 लोग इक्ट्ठा होते है। नोटों से भरी एंबुलेंस भाजी से भरकर वापस आती थी, तो आप समझ सकते होंगे की बाबा की काली कमाई के हाथ कहां तक पहुंचे हैं।
पीछले दिनों से बाबा विवादों में बुरी तरह से घिर चुके हैं, उन पर बीमारी को ठीक करने के बदले लाखों की ठगी का आरोप सिद्ध हुआ है। आपको बता दे की आश्रम में प्रवेश करने के लिए जो 100 रुपए की पर्ची कटती है , उससे ही दिन भर में करोड़ों की कमाई हो जाती है। इसके अलावा बाबा की हवन करते दौरान लूट का कोई हिसाब नही है। आपको बता दे की बाबा की एक दिन की कमाई औसत 40 -50 लाख रुपया है।