2022 में कैसे भाजपा को हराएंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है प्लान
अखिसेश ने किया दावा 2022 में बनेगी उनकी सरकार
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार समाजवादी पार्टी की निगाहे खासकर किसानों और नौजवानों पर रही। उनका दर्द अखलेश ने बार-बार अपने शब्दों में बयां किया। अपनी सरकार आने पर बदलाव और बेहतरी की उम्मीद भी जगाई। भाजपा पर जमकर तंज भी कसा दावा किया कि उनकी सरकार बनने वाली है। और लोगों की समस्याओं को वे दूर करेंगे। भाजपा कासूपड़ा साफ हो जाएगा। ऐसे में जब उनका मैनपुरी से एटा की ओर विजय रथ रास्ते से गुजर रहा था ।तभी हमारी न्यूज़ नशा के वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की तमाम सारी खामियों को बताया, और मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। हमारे रिपोर्टर ने कुछ सवाल पूछे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन सभी सवालों का एक-एक करके जवाब भी दिया। आइए पढ़ते हैं आखिर वह सवाल और जवाब क्या थे।
भारतीय जनता पार्टी के जितने वादे जुमले
सवाल -1- मोदी जी की रैलियों में भीड़ नहीं हो रही है। आपकी रैलियों में भीड़ हो रही है बीजेपी कहती है कि आप के समय में जंगलराज था?
जवाब– भारतीय जनता पार्टी के जितने वादे थे। जितने जुमले थे आज वह महंगाई बढ़ी बेरोजगारी बढ़ी है। कमाई आधी हो गई है। महंगाई दोगुनी हो गई लोगों की नौकरियां चली गई हैं ।उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा नया निवेश नहीं आया है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है ।
सवाल-2– आज आप ने चाउमीन रथ बोला है, उसके पीछे क्या राज है ?
जवाब- बाहर के नेता बुलाए गए जुगाड़ के रथ बनाए गए जिनको चुनाव को फेस करना है वह रथ पर क्यों नहीं चल रहे चाऊमीन के रथ बनते हैं उसको कहीं ना कहीं पेंट करके यह लोग चला रहे हैं।
सवाल-3- बीजेपी कह रही हम महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं जहां जंगलराज है वहां बुलडोजर चला रहे हैं ?
जवाब- हाथरस की बेटी की घटना हो अगर महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित रही हैं तो वह उत्तर प्रदेश में है जिन्होंने अपराध किया है उन्हें सजा कब मिलेगी। बुलडोजर लखीमपुर कब जाएगा।
सवाल- बीजेपी 25 तारीख को सुशासन दिवस मनाने जा रही है। आप ही की तरीके जैसे आपने बाटे थे। वैसे ही बीजेपी भी लैपटॉप फोन बांट रहे हैं ?
जवाब- टीईटी की परीक्षा हुई पर लीक क्यो हुई फिर भर्ती क्यों नहीं की बार-बार पेपर क्यों लीक हो रहा है। सबकुछ जानबूझकर सरकार इसलिए करा रही है क्योंकि सरकार नौकरी और रोजगार नहीं देना चाहती है। उनकी हर एक बात जनता के सामने हैं जनता विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को देख रही है। प्रदेश की जनता विकास चाहती है उत्तर प्रदेश की जनता खुशहाली जाती है इस बार बीजेपी का पूरा सफाया जनता करेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है। महंगाई बढ़ाई, रोजगार नहीं दिए। अटेवा, बीएड, बीपीएड, शिक्षामित्रों, रोजगार सेवकों को हक की लड़ाई लड़ने पर अपमानित किया। कोई परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाते हैं। परीक्षा हो भी गई तो रद्द हो जाती है। नौकरी रोजगार के विज्ञापनों के बड़े-बड़े होर्डिंग लखनऊ से दिल्ली तक लगे हैं, लेकिन नौकरी, रोजगार किसी को नहीं मिले। कहा कि हमने 100 नंबर पुलिस सेवा दी।, लेकिन सरकार ने इसे 112 करके पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया, जो योजनाएं चल रही थीं, बर्बाद हो गईं। इंतजाम फेल हो गए।