राशिफल 27 अक्टूबर: इन राशि वालों के लिए जोखिम भरा है समय, ये राशि वाले करें ये दान

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। सूर्य और मंगल तुला राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में, शनि और गुरु मकर राशि में विराजमान हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है।

राशिफल-

मेष-अपनों के साथ की वजह से बिगड़े हुए काम भी बनते नज़र आ रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ है। बहुत अच्‍छी स्थिति है व्‍यापार की। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-अभी शारीरिक स्थिति मध्‍यम ही बनी हुई है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। पूंजी निवेश अभी रोककर रखें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-जीवन में जिसकी जरूरत थी उसकी उपलब्‍धता होगी। सामाजिक कद आपका बढ़ रहा है। समाज में सराहे जा रहे हैं, अच्‍छी स्थिति है। प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यवसाय और स्‍वास्‍थ्‍य काफी अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-मन परेशान रहेगा। कुछ अच्‍छा नहीं लगने की स्थिति रहेगी। शारीरिक स्थिति में भी बहुत निस्‍तेजता के शिकार रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य का मामला थोड़ा सा मध्‍यम जरूर है लेकिन बाकी सारी स्थिति सही चल रही है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी बेहतर है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक लाभ हो रहा है। अच्‍छी स्थिति बनती जा रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी प्रेम, व्‍यापार, संतान सब अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-अभी जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी हो चुकी है। गणेश जी की अराधना करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति भी पहले से काफी सुधर चुकी है। एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। गणेश जी की अराधना करें।

मकर-शत्रु पक्ष दबाव बनाने की कोशिश करेगा लेकिन कुछ कर नहीं पाएगा। आप स्‍वयं ही आगे बढ़ेंगे और वो स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-व्‍यापार मध्‍यम है और धीरे-धीरे ठीक होने की ओर जा रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन परेशान रहेगा लेकिन लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों के लिए एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, थोड़ा गृहकलह रहेगा बाकि प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Related Articles

Back to top button