अधिकारियों की कमजोर नस साबित हो रहा हनीट्रैप, सालाना 15 से 20 केस आ रह सामने
भारत की सुरक्षा एजेंसियां दो वजहों से परेशान हैं, पहली ये कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी ISI की भारत विरोधी एक्टिविटी बढ़ गई है। देश की सुरक्षा से जुड़ी बहुत सी सीक्रेट जानकारी उस तक पहुंच रही है। इसके लिए ISI जासूसी इतिहास का सबसे पुराना हथियार हनीट्रैप का इस्तेमाल कर रही है।
परेशान होने की दूसरी वजह ये है कि बड़े पदों पर बैठे अधिकारी भी इसमें फंस रहे हैं। तीन साल में DRDO से जुड़े 9 अधिकारी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं,