होली पर मुरादाबाद में ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नज़र ! पुलिस ने किए पुख्ता इंतज़ाम

 

मुरादाबाद : होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। पुलिस विभाग किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता। इसी को देखते हुए आज ड्रोन कैमरा उड़ा कर शहर का जायजा लिया गया और फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सीओ सिविल लाइंस दीपक भूकर की अगुवाई में शहर में ड्रोन उड़ाया गया और सभी से इस दौरान शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील भी की गई।

दरअसल त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन कड़ी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराना चाहता है इसी कड़ी में जहां शहर में जगह-जगह फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं तो वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से अब शहर पर नजर रखी जाएगी। चक्कर की मिलक क्षेत्र में ASP और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और शहर का जायजा लिया गया इस दौरान तीसरी आंख से शहर पर नजर रखने की प्लानिंग भी हुई ड्रोन कैमरा उड़ा कर क्षेत्रों पर नजर रखी गई तो वही अधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहारों को संपन्न कराने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button