Hockey World Cup : भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रहा ड्रॉ
पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने स्पेन को 2-0 और इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था।
भुवनेश्वर। ओडिशा के में चल रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहा। रविवार को खेले गए ग्रुप डी में दोनों टीमों के बीच मुकाबले में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला 0-0 से ड्रा रहा।
इस विश्वकप में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने स्पेन को 2-0 और इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था। यह मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के पास 4-4 अंक हैं। अब भारत का आखिरी ग्रुप मैच वेल्स और इंग्लैंड का स्पेन के साथ है।
इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के सातवें, आठवें और नौवें मिनट में इंग्लैंड ने लगातार पांच पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय टीम के शानदार डिफेंस ने इंग्लैंड को गोल नहीं करने दिया। इसके बाद 12वें मिनट पर भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम भी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं।
दूसरे क्वार्टर में भी इंग्लैंड को दो और भारत को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों टीमें इन्हें गोल में नहीं बदल सकीं। दूसरा क्वार्टर भी बिना गोल के रहा। तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन कोई गोल नहीं कर पाई।
चौथे क्वार्टर में भारत के दो खिलाड़ियों को ग्रीन कार्ड मिला, जिसके कारण भारत का आक्रमण थोड़ा कमजोर हुआ, लेकिन भारत ने कोई गोल नहीं होने दिया। आखिरी मिनट में इंग्लैंड को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह यह मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ।