हिसार : डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
हिसार। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं बरवाला स्थित महषि दधिचि आश्रम के संस्थापक डा. हर्षमोहन भारद्वाज ने शनिवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी। आश्रम में आयोजित राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के अभिनंदन समारोह में डा. भारद्वाज सांसद को मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया और कांग्रेस में शामिल हो गए।
राज्यसभा सासद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज को वही मुकुट उतारकर पहना दिया और कहा कि ब्राह्मण समाज की तरफ से उन्हें जो मुकुट पहनाया गया है उस मुकुट की लाज रखी जाएगी। उन्होंने बरोदा उप चुनाव के लिए ब्राह्मण समाज की तरफ से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी। इस उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एसएस बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज ने कहा कि फरसा कांड होने के बाद भाजपा ने उनकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ ना बोल कर एक वर्ष तक चुप्पी साधे रखी। विधानसभा चुनाव नजदीक थे, अगर वे भाजपा के खिलाफ कुछ बोलते तो विधानसभा चुनाव में बहुत गहरा असर पड़ता। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई 2019 को भाजपा के नंबर पर मिस कॉल करके उन्होंने भाजपा ज्वाइन की गई थी। विधानसभा चुनाव में भी उनसे किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मांगा गया। आज वो राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। अब जो जिम्मेवारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा सौंपी जाएगी, उस जिम्मेवारी को बखूबी निभाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, बादली विधायक कुलदीप वत्स, प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, उमेद लोहान, जस्सी पेटवाड़, तेजवीर पूनिया, डॉ. कुलदीप शर्मा, रवि बेनीवाल, अनिल गर्ग, धर्मवीर फौजी, सुमन शर्मा, विजेंद्र कुमार, दयानंद शर्मा, संपत खटक, कृष्ण नागली, मोहन लाल शर्मा, मीनाक्षी मुद्गिल व सुरेश घोड़ेला समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।