हिसार : ड्रग्स केस में फंसाकर ऐंठ लिए 20 हजार, चार गिरफ्तार
हिसार। पुलिस ने ड्रग्स केस में फंसाकर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से ऐंठी गई 20 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान के भादरा के नजदीकी गांव मुनसरी निवासी सुनील कुमार ने इस संबंध में हिसार के सिविल लाईन थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में सुनील ने आरोप लगाया कि हिसार के मंगाली मोहब्बत निवासी प्रमोद, कालीरावण निवासी मनोज, किरोड़ी गांव निवासी सुमेश व पानीपत के इसराना निवासी परवेश ने उसको धमकाकर पैसे ऐंठने की सोची। जब उसने आरोपियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे झूठे ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी, जिससे डरकर उसने आरोपियों को 20 हजार रुपए दे दिए। बाद में उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 384, 506 व 34 के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।