Himachal Pradesh:- दो भाइयों की बेहरमी से हत्या
उन दोनों भाइयों के मामा ने बताई हत्या की वजह I

हिमाचल प्रदेश के सोलन में रहने वाले दो भाइयों की गयी बेहरमी से हत्या वो दोनों भाई पंजाब के जालंधर शहर से बिलोंग करते थे।
उन दोनों भाइयों के मामा ने बताई वजह की पैसे के लेन-देन के चक्कर में की गयी हत्या। दोनों भाइयों के नाम का भी पहचान कर दी गयी है एक नाम वरुण और दूसरे का नाम कुणाल था जो की एक एल्क्ट्रिसिअन के रूप में काम करते थे।
पुलिस के जांच पड़ताल करने के बाद कहा की दोनों भाइयों को नकोदर पे आने को कहा गया था लेकिन दोनों भाइयों ने आने से इंकार कर दिया तो उन्हें रामशहर के रोड पे मोटरसाइकिल पे सवार 3 लोगो ने चाकू से हमला कर दिया और हॉस्पिटल उन दोनों भाइयों ने दम तोर दिया।
पुलिस की जांच अभी भी चालू है की हत्या करने वाला कोन है।