हिमाचल के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय बदले गए, राजेंद्र अर्लेकर होंगे नए राज्यपाल
शिमला. हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को बदला गया है. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajender Arlekar) गवर्नर लगाए गए हैं. वहीं, हिमाचल के मौजूदा राज्यपाल (Governor Of Himachal) बंदारू दत्तात्रेय को हरियाणा का नया राज्यपाल बनाया गया है. वह हिमाचल के 20वें राज्यपाल थे. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.
74 साल के बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को हिमाचल प्रदेश का 27वां राज्यपाल (Governor of Himachal Pradesh) नियुक्त किया गया था. 11 सितंबर 2019 को उन्होंने शिमला (Shimla) में राजभवन में पद और गोपनियता की शपथ ली थी. भाजपा के सीनियर नेता बंडारू दत्तात्रेय को उनके गृहक्षेत्र में ‘पीपुल्स लीडर’ कहा जाता है. आंध प्रदेश के हैदराबाद में 12 जून 1947 को बंडारू दत्तात्रेय जन्म हुआ है. उन्होंने ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (Hyderabad) से बीएससी की डिग्री हासिल की.