हिमाचल : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 87 फीसदी हुई्, अक्टूबर माह में अब तक 89 की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है और सभी 12 जिलों से रोजाना कोरोना मामलों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के करीब पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 231 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मामलों की संख्या 20,844 हो गई है। राहत की बात यह है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना से लोग स्वस्थ हो रहे हैं, इससे रिकवरी रेट बढ़कर 86.68 फीसदी पहुंच गया है। राज्य में अब तक 18,069 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से अब तक 294 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी कोरोना के सक्रिय मरीज 2,452 हैं।
अक्टूबर माह के 27 दिनों में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस दौरान 5841 नए मामले उजागर हुए हैं, जबकि 6604 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए। इस अवधि में राज्य में 89 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर के महीने में हर दिन औसतन 216 पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह रही कि रोजाना 244 संक्रमित मरीज कोरोना से रिकवर हुए। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन के प्रयासों से तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। मौजूदा समय में रिकवरी दर 86 फीसदी से अधिक हो गई है। एक माह में रिकवरी दर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 3,75,778 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिनमें से 3,54,522 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,669 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं।