संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के दौरान हाईवे जाम
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले 10 माह से दिल्ली के गाजीपुर टिकरी और सिंघु बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर किसानों के धरने प्रदर्शन लगातार जारी है वही संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर यानी आज भारत बंद का ऐलान किया गया था जिसके चलते मुजफ्फरनगर में सुबह 6:00 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ जनपद में 10 स्थानों पर जाम लगाया गया जिसमें दिल्ली देहरादून हाईवे 58 पर भैंसी कट पर 2 स्थानों पर हाइवे जाम किया गया.
जिसमें भारतीय किसान यूनियन का नेता राजू अहलावत के नेतृत्व में फलाई के नीचे हाईवे जाम किया गया तो वही नावला कोठी पर राज्य लोक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने जाम लगा पूरे जनपद में भारतीय किसान यूनियन व राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से जाम लगाया इसके अलावा nh-58 पर रामपुर तिराहा थाना चरथावल क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर थाना भवन मार्ग पानीपत खटीमा मार्ग लालू खेड़ी मैं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में जाम लगाया गया.
वही मेरठ करनाल हाईवे पर फुगाना और बाय वाला पुलिस चौकी के निकट हाईवे जाम किया गया इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला पूर्व अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेशानुसार वे खुद राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं के साथ nh-58 पर नावला कट पहुंचे हैं जहां उन्होंने हाईवे जाम किया है.
इसके अलावा भारत बंद को राष्ट्रीय लोक दल का पूर्ण समर्थन है वही भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू अहलावत ने बताया कि सरकार किसानों को खालिस्तानी और तालिबानी कहना बंद करें और सीधे सीधे किसानों की मांग को मानने का काम करें उन्होंने कहा कि 3 कृषि बिल के खिलाफ किसान 10 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के कानो जूं तक नहीं रेंग रही है उन्होंने योगी सरकार द्वारा गन्ने के भाव में ₹25 बढ़ाए जाने को भी काफी कम बताया उनका कहना है कि किसानों को 360 से 370 रुपए प्रति क्विंटल की उम्मीद थी.
भारतीय जनता पार्टी अपने लोगों के द्वारा किसान पंचायत आयोजित कर आती है किसानों को गुमराह करने का काम करती है आज के भारत बंद का आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम किया है अगर इसमें स्कूल की बसों एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया हाईवे जाम के दौरान कहीं रिश्तेदारी में जाने वाले तो कहीं तेहरवी या अन्य स्थानों पर जाने वाले लोग भी काफी परेशान नजर आए.