आधी रात को बीच सड़क पर हाईवोल्टेज हंगामा, पुलिस पर गम्भीर आरोप

झाँसी स्मार्ट सिटी का वीवीआईपी चौराहा, समय रात लगभग 10-11 बजे। दो युवतियां अपने बूढ़े बाप के साथ बीच चौराहे पर बैठ गईं। जब उनसे वजह पूछी गयी तो वह कोतवाली पुलिस पर आगबबूला हो गईं। उन्होंने पुलिस पर जमीन सम्बन्धी एक मामले में विपक्षियों से मिले होने, घूसखोरी सहित मारपीट कर दुत्कारने के गम्भीर आरोप लगाए। नवाबाद थानाध्यक्ष व सीओ सिटी ने भारी मशक्कत कर लगभग एक घण्टे बाद उन्हें चौराहे से हटाने में कामयाबी पाई।

पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के बाहर दतियागेट इलाके का बताया गया। जहाँ एक जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों पर घर में घुसकर महिलाओं व पुरुषों पर मारपीट के आरोप लगाये गए। आरोप है जब पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुँचा तो कई घण्टों तक उनकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के कहने पर युवतियों के भाइयों को कोतवाली पुलिस पर उठा लाने का आरोप लगाया। जब पीड़ित शालिनी व उसकी बहन कोतवाली पहुँचे तो वहाँ से धकियाकर भगा दिया गया। पुलिस के इस रवैये पर युवतियों का गुस्सा भड़क गया और वह इलाइट चौराहे पर पहुँच गईं। बीच चौराहे पर युवतियों के बैठने से जाम की स्थिति बन गयी। थानाध्यक्ष नवाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और युवतियों को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। काफी देर मशक्कत के बाद भी जब बात नहीं बनी तो सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और महिलाओं को न्याय का भरोसा देकर धरने से उठा दिया। उन्होंने नवाबाद थाना ले जाकर महिलाओं की बात सुनी और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button