Delhi : पंजाब-हरियाणा में जारी हुआ हाई अलर्ट, जाने किन जिलों की इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 72वें गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। जिसके बाद दिल्ली समेत पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में आज भी पुरे दिन के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा के तीन जिलों में बीते मंगलवार की शाम से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, तो वहीं पंजाब में पुलिस को हाई अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
हरियाणा में हाई अलर्ट लागू
बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान बीते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा के बाद हरियाणा में अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी करते हुए आगाह किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट लागू जारी कर दिया गया है।
सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश
उन्होंने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पड़ोसी दिल्ली की घटनाओं के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में थे। डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।
हरियाणा के इन तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
दिल्ली हिंसा के मद्देनजर हरियाणा के तीन जिलों सोनीपत, झज्जर और पलवल में बुधवार शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। हरियाणा के गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि इन जिलों में शांति और लोक-व्यवस्था की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।