स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेरठ जोन में हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ाई गई चैकिंग
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है । शहर में सार्वजनिक स्थलो जैसे बस अड्डे, स्टेशन, मुख्य चौराहों ,होटलों आदि में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । एडीजी मेरठ जोन ग्राउंड जीरो पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं ।मेरठ के साथ साथ पूरे जोन को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से जनप्रतिनिधियों को इंटरनेट कॉलिंग से धमकी मिल रही हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी कड़े इंतजाम कर रही है।
खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि शरारती द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा सकती है । ऐसे में आज शहर में भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे के अलावा होटलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया। होटलों में रुकने वाले लोगों की आईडी चेक की गई। इसके साथ साथ डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बॉर्डर पर वाहनों को तलाशी ली जा रही है ।