बाबरी विध्वंस फैसले को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट
अयोध्या। बाबरी विध्वंस फैसले पर बुधवार (कल) को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर राम नगरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार का दिन रामनगरी के लिए ऐतिहासिक होगा। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था भी महत्वपूर्ण होगी।
सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के सभी प्रवेश प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों जनपद में प्रवेश नहीं मिलेगा। विशेष जगहों पर पीएससी, सिविल पुलिस के साथ-साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियां व खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल व धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी दशा में राम नगरी अयोध्या में भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी।