हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलने की खास वजह!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से कल्पना सोरेन मुलाकात हुई। कल्पना सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी है। गौरतलब है कि शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं, वहीं हेमंत सोरेन ज़मीन से जुड़े घोटाले में ईडी की हिरासत में है।
दरअसल रांची के बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ के जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को हिरासत में लिया था। आज 30 मार्च को हेमंत सोरेन को हिरासत में 60 दिन पूरे हो रहे हैं और नियम के अनुसार किसी को गिरफ्तार करने के 60 दिन के भीतर चार्जशीट फाइल करना अनिवार्य है।
उधर दिल्ली में शराब नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया है। दोनों में एक समानता है कि दोनों ही मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ईडी के समन करने पर पूछताछ के लिए नहीं गए।
हालांकि दोनों नेताओं के मामले अलग-अलग है, लेकिन समानता ये है कि दोनों ही नेता ईडी के रडार में फंसे हैं, ऐसे में दोनों की पत्नियों की मुलाकात किस रणनीति की तहत की जा रही है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।