ब्रिटेन समेत स्कॉटलैंड और वेल्स में हो सकता है भारी हिमपात, जारी की गई चेतावनी
लंदन : ब्रिटेन समेत स्कॉटलैंड और वेल्स में अगले कुछ घंटों के दौरान भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है।
बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन द्वारा चेतावनी में यातायात और खड़े हुए वाहन समेत कई क्षेत्रों में सोमवार तक बिजली के बाधित होने की चेतावनी जारी की गई है। ब्रिटेन के पश्चिमी और मध्य भाग के साथ लगने वाले इलाकों में हालांकि लगातार बर्फ़बारी जारी है और इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय मौसम मौसम विभाग ने देश की राजधानी लंदन में भी कई जगहों पर भारी बर्फ़बारी की चेतावनी जारी की है तथा अगले इस सप्ताह के दौरान ठंडी और तेज हवाएं के भी चलने की आशंका व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक लंदन में सर्द हवाओं के बीच हल्की बर्फ़बारी के साथ शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहेगा।